सल्ट विधानसभा उपचुनाव, प्रचार थमा,कांग्रेस के प्रदेश सचिव विजय चंद्र ने गिनायी बीजेपी की खामियां, हरीश रावत ने सरकार पर बोला जमकर हल्ला ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

17 अप्रैल को सल्ट विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनावी घमासान आज थम गया ,उपचुनाव को लेकर आज चुनाव प्रचार थमने के बाद कॉन्ग्रेस ने सत्ताधारी भाजपा पर तीखा हमला करते हुए उनके कार्यकाल में हुए जन विरोधी कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखा ,वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में अस्पतालों में डॉक्टर की भारी कमी है लोगों को इलाज के लिए पहाड़ से मैदान तक भटकना पड़ रहा है ,इसके बाद भी उनको अच्छी सुविधा और अच्छा इलाज नहीं मिल पाता, वहीं विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत उपनल एवं संविदा कर्मी हड़ताल पर जाने से इस वक्त गरीब इंसान की सुनने वाला कोई नहीं है

यह भी पढ़ें -   लिपुलेख-तवाघाट के पास भारी चट्टान गिरने से 100 मीटर सड़क बही... आदि कैलाश यात्रा के यात्री फंसे।

प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने इस मामले को लेकर कहा कि कई विभागों और मिनिस्टीरियल कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं जिससे आम जनता को जरूरी कार्यों के लिए भटकना पड़ रहा है वही किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं रोजगार न मिलने से लगातार युवा नशे की खाई में गिरता जा रहा है साथ ही पलायन जैसी बड़ी समस्या भी पहाड़ को घेरे हुए हैं

यह भी पढ़ें -   टोंस नदी में नहाने के दौरान डूबा किशोर, एसडीआरएफ ने बरामद किया शव...

भाजपा कार्यकाल में महंगाई ने अपनी चरम सीमा पार कर ली है 2014 से लेकर अब तक तमाम चीजों के दामों में भारी बढ़ोतरी होने के चलते गरीब तबके के लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है कांग्रेस ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने अच्छे दिन का वादा किया था लेकिन ऐसे अच्छे दिनों ने गरीब आम जनता को पूरी तरह रुलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है

यह भी पढ़ें -   दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया युवक गंगा में डूबा, तलाश जारी

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अब समय आ गया है कि भाजपा की सरकार को विदाई देने का समय आ गया है, जिसकी शुरुआत सल्ट के आजादी की भूमि से कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली को जीता कर होगी। रैली के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, जागेश्वर से विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, कांग्रेस प्रदेश सचिव विजय चंद्र मौजूद रहे।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments