हल्द्वानी :- क्रिकेट में करियर तलाश रहे है तो अब आपको यहां मिलने वाली है बेहतरीन सुविधा ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अगर आप क्रिकेट में अपना भविष्य तलाश रहे हैं तो अब आपको बेहतर सुविधाओं के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं है हल्द्वानी शहर में बेहतरीन सुविधाओं के साथ घटस एंड ग्लोरी क्रिकेट एरिना में क्रिकेट कैंपस की शुरुआत हो गई है यह हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में पहला बोर्डिंग और आवासीय क्रिकेट कैंपस है जिसमें उत्तराखंड के रणजी टीम के खिलाड़ियों ने भी प्रवेश लिया है कैंपस का उद्घाटन गुरुवार को डॉ महेश शर्मा और सहायक निदेशक खेल सुरेश पांडे ने किया इस मौके पर डॉ शर्मा ने नेट पर युवाओं के साथ जमकर क्रिकेट खेला

वहीं सहायक खेल निदेशक सुरेश पांडे ने कहा कि यह एकेडमी शहर और युवाओं की जरूरत है और युवाओं के पास अपनी प्रतिभा को निखारने का यह सुनहरा मौका है कैंपस उद्घाटन के मौके पर जीएनजी क्रिकेटर रीना की चेयर पर्सन पूजा कांडपाल दिग्विजय कनवाल अमित कांडपाल एरिया मैनेजर अंशुल डांगी पुनीत श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे

Ad