नैनीताल से चरस खरीदने पहुंच गए रीठासाहिब ….छह किलो चरस के साथ पुलिस ने तीन तस्कर दबोचे

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत। पुलिस अधीक्षक चंपावत लोकेश्वर सिंह के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने तीन नशे के सौदागरों को 6 किलो चरस के साथ दबोचा। पुलिस के मुताबिक तीनों तस्कर नैनीताल जिले के हैं ।आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को चंपावत के रीठा साहिब थाना पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी दौरान तीन युवक संदिग्ध अवस्था में दिखे तलाशी के दौरान आरोपियों के पास 6 किलो चरस बरामद हुई । पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुनील भट्ट पुत्र रमेश भट्ट (37) निवासी रानीबाग इन्द्रनगर काठगोदाम जिला नैनीताल, यशोद सिंह मेहरा (26) पुत्र केसर सिंह निवासी अघौडा थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल और बिशन सिंह मेहरा (57) पुत्र करम सिंह मेहरा निवासी अघौडा थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल बताया। पुलिस के मुताबिक सुनील के पास से 2, यशोद सिंह के पास से 3 किलो व बिशन सिंह के पास से 1 किलो चरस बरामद हुई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड (बड़ी खबर) : गंगोत्री धाम की यात्रा पर गए मुबंई के युवक की ब्रेन हेमरेज से मौत...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments