नैनीताल :- जिले से रेड ज़ोन हटा,लेंकिन हल्द्वानी शहर में नही खुलेंगे धार्मिक स्थल ।।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी प्रशासन ने लॉक डाउन और कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते हल्द्वानी शहर के सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक करते हुए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है जिसमें सभी ने अपनी सहमति जताते हुए शहर के सभी धार्मिक स्थलों को 30 जून तक न खोले जाने के पक्ष में पहल की है । कोरोना महामारी के चलते लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन और धर्मगुरुओं की बैठक में यह फैसला लिया गया, पुलिस और प्रशासन ने सभी धर्म गुरुओं का इस फैसले पर आभार जताया है प्रशासन का कहना है कि इस महामारी में लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है लिहाजा हल्द्वानी शहर के सभी धर्म गुरुओं के सर्वसम्मति से 30 जून तक सभी धार्मिक स्थल मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च को बंद रखने का जो निर्णय लिया है वो बेहद सराहनीय है। बैठक में हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, इसाई सभी धर्म के धर्मगुरु और गणमान्य लोग थे, वही ये फैसला हल्द्वानी के साथ ही दूसरे शहर और जिले के लिए भी नजीर साबित होगा ।

Ad