भर्ती घोटाले के मुद्दे को लेकर गैरसैंण विधानसभा का घेराव करेंगे कांग्रेसी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। उत्तराखंड राज्य में परीक्षाओं में हुई धांधली, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार व अन्य मुद्दों को लेकर आगामी दिनों में कांग्रेस की गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान घेराव करने की योजना है। इस क्रम में शनिवार को तल्लीताल स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। 

पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र पाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कांग्रेस द्वारा प्रदेश के भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच किए जाने की लगातार मांग उठाई जा रही है। लगातार परीक्षा घोटाले सामने आ रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से इन घोटालों को उजागर करने के लिए कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है। बेरोजगारों के साथ सरकार द्वारा छलावा किया जा रहा है, आए दिन महंगाई हो रही है। आम से लेकर खास वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।  उन्होंने सरकार से भर्ती घोटाले में सीबीआई जांच किए जाने की मांग की। कहा कि 13 मार्च से गैरसैंण में विधानसभा सत्र आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता इन मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करेगी। साथ ही गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाए जाने की मांग भी उठाई जाएगी। 

 पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, कमलेश तिवारी, कुंदन बिष्ट, बंटू आर्या आदि मौजूद रहे।

Ad