नैनीताल में वीकेंड पर पर्यटन सीजन जैसी रही रौनक.

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। सरोवर नगरी में शनिवार को वीकेंड के चलते पर्यटकों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान नगर की यातायात व्यवस्था बेहाल रही। बड़ी संख्या में पर्यटकों के वाहन पहुंचने पर पुलिस को यातायात सुगम बनाने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। 

मालूम हो होली के अवकाश के बाद यहां अचानक सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी  जिससे  सैलानियों के वाहनों से नगर में जाम लगा रहा, जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। शनिवार को यहां पहुंचे सैलानियों ने नैनी झील में नौकायन के साथ ही यहां के बाजारों से खरीदारी भी की। 

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस ने पकड़ी स्मैक की अब तक की सबसे बड़ी खेप, एक सिपाही भी तस्करी में शामिल...

 नगर के अलावा आसपास के सभी पर्यटक स्थल सैलानियों से पैक चल रहे हैं l पिछले 2 दिनों से यहां पर्यटक सीजन में लगने वाला जाम दिखाई दिया। यातायात बाधित ना हो इसके लिए पुलिस भी जगह-जगह तैनात रही। हनुमानगढ़ पर पुलिस द्वारा जाम लगने की स्थिति में वहां पहुंचकर यातायात सुचारू किया गया।