रामनगर : सिंचाई नहर में मिला 25 वर्षीय युवती का शव

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रामनगर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसई में एक युवती का सड़ा गला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त के काफी प्रयास किए परंतु शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार की शाम ग्राम बसई स्थित मनसा देवी सिंचाई नहर में एक युवती का शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर एस एच ओ रवि कुमार सैनी पीरुमदारा चौकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने सिंचाई नहर में पड़े शव को बाहर निकालते हुए उसकी शिनाख्त के प्रयास किए परंतु शिनाख्त नहीं हो पाई।

मृतका की उम्र करीब 25 वर्ष तथा वह सलवार सूट पहने हुए हैं पुलिस का कहना है कि यह शव तीन से चार दिन पुराना है। युवती का चेहरा व एक हाथ भी गल चुका है घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है वहीं पुलिस शव की शिनाख्त कराने के साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा है।

यह भी पढ़ें -   शराब सस्ती और बिजली,पानी मंहगा ये कैसा जनहित : डा. कैलाश पाण्डेय
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments