देहरादून :- पुलिस को बड़ी सफलता लगी हाथ 60 लाख रुपये की स्मैक के साथ, दो तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून। डीआईजी अरुण मोहन जोशी के दिशा निर्देशन में जिले में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाए जाने को चलाए जा रहे ऑपरेशन सत्य के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राजधानी की पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने 504 ग्राम स्मैक के साथ नशे के दो सौदागरों केा गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 60 लाख रुपये आंकी गई है। बताया जा रहा है इसे बरेली से देहरादून में खपाने के लिए जाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   नयना देवी मंदिर में दर्शन करने से दूर होते हैं आंखों के रोग


डीआईजी ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने गश्त व चैकिंग आईएसबीटी बस अड्डे के अन्दर दो लोगों को संदेह के आधार पर पकड़ा। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम पुष्पेन्द्र सिह पुत्र हरविन्द्र सिंह निवासी आदर्श कालोनी थाना सिविल लाईन मुरादाबाद यूपी व विमल पुत्र रामबाबू निवासी उपरोक्त बताया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से भारी मात्रा में अवैध स्मैक (मार्फिन) मिली। पुष्पेन्द्र के पास से चार पैकेट के अन्दर 224 ग्राम व विमल के पास से पांच पैकेट में 280 ग्राम व एक डिजीटल तराजू बरामद हुआ। दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि 504 ग्राम अवैध स्मैक (मार्फिन) को जिला बरेली से लाकर देहरादून में स्थानीय पैडलर्स को डिलीवर करने हेतु आना बताया गया। अभियुक्तगणो द्वारा जनपद बरेली से देहरादून में भारी मात्रा में अवैध स्मैक (मार्फिन) का व्यापार किया जा रहा है, जिनके सम्बन्ध में उनके आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें -   शराब सस्ती और बिजली,पानी मंहगा ये कैसा जनहित : डा. कैलाश पाण्डेय
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments