breaking :- रुड़की तहसीलदार समेत अर्दली और वाहन चालक की हादसे में मौत,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रशिक्षण के बाद नैनीताल से लौट रही रुड़की की तहसीलदार सुनैना राणा और उनके वाहन चालक सहित एक अर्दली की हादसे में मौत की खबर सामने आई है मिली जानकारी के अनुसार कल रात 8:00 बजे के आसपास नजीबाबाद के समीप उनका वाहन अनियंत्रित होकर नहर में समा गया जिसके बाद पुलिस और गोताखोर की टीम ने नहर से शव बरामद कर लिए हैं रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा गाड़ी चालक सुंदर और अर्दली ओमपाल की हादसे में मौत की खबर के बाद जिला प्रशासन व तहसील कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है नजीबाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरवन पुर नहर में देर शाम अनियंत्रित होकर तहसीलदार की गाड़ी गिर गयी तहसीलदार सुनैना राणा का तबादला हरिद्वार से चमोली हो गया है। उनकी जगह सोहन सिंह को हरिद्वार तहसील का नया तहसीलदार नियुक्त किया गया है। सुनैना राणा करीब एक साल से हरिद्वार तहसील में तैनात थी। एसडीएम मनीष सिंह ने उनके स्थानांतरण की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें -   दरकते ऐतिहासिक बैंड स्टैंड की मरम्मत के लिए नहीं मिला एक भी ठेकेदार...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments