हल्द्वानी में पुलिस और एसओजी ने 50 लाख की स्मैक बरामद की

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी में कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने कुमाऊं मंडल में अब तक की सबसे भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। आईजी नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 522 ग्राम स्मैक के साथ एक बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़ा गया तस्कर वीरेंद्र पाल उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला है, वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई स्मैक की कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है, इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल भी बरामद की है, अब पुलिस इस बड़े तस्कर के लोकल नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है, कुमाऊं मंडल में इतनी भारी मात्रा में स्मैक बरामद होने से जहां तस्करों की कमर टूटी है वहीं पुलिस को भी एक बड़ी कामयाबी मिली है। आईजी ने बताया कि नशे के खिलाफ नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है।

Ad