नैनीताल: मेट्रोपोल शत्रु संपत्ति से लोगों ने खुद खाली किए अपने घर, रोते बिलखते रहे, प्रशासन एक्शन मोड पर…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। मेट्रोपोल क्षेत्र से आखिरकार अतिक्रमण अब हटा दिया जाएगा। हाईकोर्ट से लोगों को राहत नहीं मिली, जिसके बाद शुक्रवार को बाद लोगों ने खुद ही अपने घरों को खाली कर लिया।

मालूम हो कि जिला प्रशासन ने मुनादी कर शाम तक घर को खाली करने के निर्देश दे दिए हैं। शनिवार को जेसीबी व दो सौ मजदूर अतिक्रमण को तोड़ेंगे।मेट्रोपोल पार्किंग स्थल में लोगों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम भी बना दिया गया है। पुलिस व अन्य अधिकारी लोगाें की मदद के लिए कंट्रोल रूम में तैनात रहेंगे।

बता दें कि नैनीताल के मेट्रोपोल सत्रु संपत्ति क्षेत्र को खाली कराने को लेकर जिला प्रशासन बीते कई वर्षों से प्रयास कर रहा था। इसके लिए कई बार आदेश भी जारी किए गए थे। बीते मंगलवार को बिजली के 134 व पानी के 51 कनेक्शन काट दिए गए थे। वहीं शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारी और नगर पालिका के अधिकारी वहां मौजूद रहे।

हालांकि क्षेत्र के लोगों ने बुधवार शाम लोगों ने कैंडिल जुलूस भी निकालकर प्रशासन से उनको समय देने की मांग की थी। लेकिन जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को ही क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।
रोक लगाने के लोग हाईकोर्ट भी गए, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। आखिरकार लोगों ने रोते बिलखते हुए अपने घर खाली कर दिए हैं। इसके बाद वहां से अतिक्रमण साफ कर दिया जाएगा।

प्रशासन के आदेश के बाद लोगों ने खुद अपने घर खाली कर दिए हैं। शनिवार को हर टीम क्षेत्र में हर घर का निरीक्षण करेगी। इसके बाद अतिक्रमण तोड़ दिया जाएगा।
-राहुल शाह, एसडीएम, नैनीताल