हल्द्वानी: राजपुरा क्षेत्र में जुए को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी का राजपुरा क्षेत्र नशा और जुए का अड्डा बनता जा रहा है। लगातार स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वही कुछ दिनों पहले जुए की सट्टेबाजी करते हुए दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद जमकर हाथापाई हो गई। वही एक युवक किसी धारदार हथियार से एक युवक को मारता हुआ दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी: अवैध कसिनो संचालन मामले में विधायक सुमित हृदयेश ने सफेदपोश लोगों के नाम उजागर करने को लेकर किया घेराव...

वही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है वही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी मगर तब तक यह युवक वहां से भाग निकले थे। आपको बता दें कि राजपुरा क्षेत्र में अराजक तत्व क्षेत्र का माहौल बिगाड़ रहे हैं। आए दिन यहां मारपीट की सूचनाएं लगातार हो रही हैं, जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से यहां गश्त लगाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल: कुविवि की शोध छात्रा रहीं डॉ. अनीता राणा का विदेश में उच्च शोध के लिए हुआ चयन...