6 मई को नैनीताल के ओपन थिएटर में होगी म्यूजिकल नाइट

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। नगर के बीएम साह ओपन थिएटर में 6 मई को म्यूजिकल नाइट करवाई जाएगी। हल्द्वानी का हुड़क्या बैंड इसमें अपनी प्रस्तुति देगा। इसके लिए नगरपालिका की ओर से गुरुवार को स्थानीय सांस्कृतिक संगठनों के साथ बैठक की गयी।


पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी और अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि पर्यटन सीजन को देखते हुए बीएम साह ओपन थिएटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए जाएंगे। इस क्रम में सबसे पहले 6 मई को म्यूजिकल नाइट करवाने का निर्णय लिया गया है।
म्यूजिकल नाइट कराने को लेकर जिला प्रशासन से भी सहयोग मांगा जाएगा। इससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय रंग कर्मियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया कि कुमाऊंनी सांस्कृतिक शैली में बना ओपन थिएटर स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया गया है। अब इसमें पर्यटन सीजन को देखते हुए म्यूजिकल नाइट कराने का निर्णय लिया गया है, इसके लिए स्थानीय रंग कर्मियों और कलाकारों से बैठक कर उनके सुझाव और सहयोग मांगा गया है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नैनीताल आलोक उनियाल ने बताया कि ओपन थिएटर में कलाकारों को मंच देने के लिए कार्यक्रम आयोजित करवाने की पहल की जा रही है, इसमें साउंड सिस्टम की व्यवस्था पालिका की ओर से होगी, जिसके लिए न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं कलाकारों ने ग्रीन रूम और रिहर्सल के लिए व्यवस्था करने की मांग की, जिसके लिए नगर पालिका ने पालिका के नर्सरी स्कूल में प्रैक्टिस करने के लिए कलाकारों को अनुमति दी है।

इस दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी जहूर आलम, मदन मेहरा, अमन महाजन, विनोद कुमार, अमित साह, रोहित वर्मा, अदिति मेहरा, आशीष साह, किशन लाल आदि मौजूद रहे।

Ad