भीमताल :- अब सड़क किनारे बनेंगे व्यू पॉइंट, पर्यटन को बढ़ावा देने की नई पहल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पर्यटन को बढ़ावा देने और राज्य के बाहर से आने वाले तमाम पर्यटकों को प्रकृति की सुंदरता से रूबरू कराने के लिए भीमताल में नई पहल शुरू की जा रही है जिसमें पर्यटन विभाग से जुड़े अधिकारियों के द्वारा ऐसे स्थानों का चयन किया जा रहा है जहां पर रोड से प्रकृति की सुंदरता और मनमोहक दृश्यों का पर्यटक आनंद उठा सकें साथ ही उस स्थान पर कुछ गाड़ियों की पार्किंग की जगह भी हो ताकि कोई भी पर्यटक उन स्थानों पर बैठकर नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद ले सकें,

इस बाबत ग्राम पंचायत भूमियाधार में सर्व प्रथम ऐसे 2 स्थानों पर सर्व सम्मति बनी जहां पर पर्यटकों के बैठने के लिए व्यू प्वाइंट बनाएं जाएंगे और बेरोजगार या प्रवासी अपना रोजगार भी चला पाएंगे, साथ ही मनरेगा से होने वाले वनीकरण के लिए चयनित स्थल का भी निरीक्षण किया गया,इस दौरान डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कि इस बार से बिना तार बाड़ या ट्री गार्ड के कोई भी बनीकरण कार्य न करें ।

Ad