अब अल्मोड़ा और हल्द्वानी के बीच होगी चंद मिनटों दूरी, हेली सेवा को दी केंद्र सरकार ने अनुमति

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अब अल्मोड़ा और हल्द्वानी के बीच की दूरी चंद मिनटों की हो कर रह जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश सरकार की रिक्वेस्ट पर केंद्र सरकार ने हामी भर दी है जल्द ही अल्मोड़ा-हल्द्वानी-पिथौरागढ़ हेली सेवा शुरू होने जा रही है। साथ ही पंतनगर-पिथौरागढ़-पंतनगर हेली सेवा के लिए सिंगल इंजन हेलीकाप्टर को मंजूरी मिली है।उड़ान योजना के तहत अल्मोड़ा, चिन्यालीसौड़, धारचूला, गौचर, हल्द्वानी, हरिद्वार, जोशीमठ, मसूरी, नैनीताल, नई टिहरी, रामनगर, सहस्रधारा, श्रीनगर से हेली सेवा को मंजूरी मिली हुई है। लेकिन संचालन सिर्फ दो ही जगहों पर शुरू हुआ है

यह भी पढ़ें -   हेमकुंड साहिब के पास टूटा ग्लेशियर, एक महिला श्रद्धालु लापता, चार लोग बचाये गए...

इन दो स्थानों में से भी देहरादून-श्रीनगर-गौचर हवाई सेवा ही संचालित हो रही है। जबकि देहरादून- चिन्यालीसौड़ हेली सेवा बंद हो चुकी है। चूंकि उड़ान योजना के तहत पर्वतीय इलाकों में डबल इंजन हेली सेवा संचालित हो सकती है, इसलिए हेली सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा सिंगल इंजन हेलीकाप्टर उपलब्ध कराना हेली सेवा बंद होने का कारण रहा।अब डबल इंजन हेली सेवा के लिए कंपनियों ने रुचि नहीं दिखाई तो हेली सेवाएं अधर में अटक कर रह गईं। इसी क्रम में अब प्रदेश सरकार ने सिंगल इंजन हेलीकाप्टर के जरिये हेली सेवा शुरू करने का अनुरोध किया। जिस पर केंद्र ने फिलहाल दो स्थानों के लिए मंजूरी दे दी है। उम्मीद है जल्द ही अन्य मार्गों के लिए भी अनुमति मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें -   रुद्रप्रयाग: हेली टिकटों में की जा रही ठगी, मामले की शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments