नैनीताल :- बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के जिले में आने वाले 330 यात्रियों को पुलिस ने लौटाया वापस ,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोविड-19 संक्रमण के चलते राज्य सरकार,और जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा सख्ती से पालन कराया जा रहा है। जनपद नैनीताल की सीमाओ से लगे विभिन्न बैरियर के जरिये जनपद नैनीताल की सीमा में प्रवेश करने वाले कुल 689 वाहनों में सवार 2581 व्यक्तियों की चेकिंग की गई। जिनमें से कोविड-19 टेस्ट (आरटीपीसीआर/रैपिड एंटीजन टेस्ट) कराकर ना आने वाले 63 वाहनों में सवार कुल 330 यात्रियों को जनपद की सीमाओं से वापस भेजा गया तथा जनपद की सीमाओं में कुल 626 वाहनों सहित 2251 यात्रियों/पर्यटकों को प्रवेश दिया गया है। वही जनपद नैनीताल भ्रमण पर आने वाले समस्त यात्रियों/पर्यटकों से अनुरोध है कि नैनीताल भ्रमण से पूर्व स्वयं की कोविड-19 से संबंधित टेस्ट अवश्य कराएं एवं भ्रमण के दौरान कोविड-19 संबंधी रिपोर्ट चेकिंग के दौरान दिखाकर सहयोग करें और अपनी यात्रा को सुखद बनाएं साथ ही कोरोना महामारी की चेन तोड़ने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल की क्षतिग्रस्त माल रोड की होगी मरम्मत, शासन से जारी हुई धनराशि
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments