नैनीताल: ईओ के साथ अभद्रता करने वाले रंगकर्मियों की दो दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी, पुलिस पर भड़के पालिका कर्मचारी…(वीडियो)

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल में गुरुवार को ईओ से अभद्रता मामले में पालिका कर्मियों ने तीनों रंगकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को भी जमकर प्रदर्शन किया। गुस्सा जताते हुए कहा कि दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन मुकदमा होने के बाद भी अभी तक पुलिस द्वारा तीनों रंगकर्मियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसे लेकर कर्मचारियों ने कोतवाली में प्रदर्शन कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

यह भी पढ़ें -   18वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट के ओवर ऑल विजेता बने दिनेश पंवार

शनिवार को भी गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर नगर पालिका के सभी कर्मचारियों में रोष देखने को मिला। पर्यावरण मित्रों, सभासदों सहित सभी कर्मचारियों द्वारा पुलिस व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द से जल्द तीनो लोगों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि दो दिन बीत जाने के बाद भी आखिर क्यों कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड: लाखों रुपए ऐंठ कर लोगों को थमाई फर्जी वीजा और टिकट, एसटीएफ ने ऐसे दबोचे जालसाज।

शनिवार को एडीएम, एसडीएम व तहसीलदार की मौजूदगी में पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, ईओ अशोक कुमार वर्मा व रंगकर्मियों की बीच वार्तालाप होनी थी, लेकिन रंगकर्मियों द्वारा अपनी गलती नहीं मानने पर पालिकाध्यक्ष व कर्मचारियों ने वार्ता करने से इनकार कर दिया।

यह था मामला

बता दें कि बीते दिन बृहस्पतिवार को पालिका द्वारा बीएम साह पार्क के बाहर लगे पोस्टर हटाने के मामले में रंगकर्मियों ने पालिका कार्यालय पहुंचकर ईओ से वार्ता करनी चाही। जहाँ ईओ व रंग कर्मियों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान रंगकर्मियों द्वारा ईओ के साथ धक्का मुक्की व अभद्रता करने पर पालिका अध्यक्ष समेत पालिका कर्मी आग बबूला हो गए। ईओ की शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार शाम को तीन रंग कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी थी।

यह भी पढ़ें -   ग्रामीणों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ, पेड़ों का महत्व जाना...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments