नैनीताल : पंगूट के पास हुआ भूस्खलन,बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल मार्ग बंद होने से रास्ते में फसे

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोविड़ के मामलो में आयी गिरावट और सरकार की ओर से दी राहत के बाद एक बार फिर नैनीताल में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। हर दिन सैकड़ों पर्यटक यहां पहुंच रहे है। शनिवार को बालीवुड गायक जुबिन नौटियाल भी नैनीताल पहुंचे। लेकिन नैनीताल पहुंचने से पहले पंगूट के पास भूस्खलन हो गया। ऐसेे में जुबिन नौटियाल मार्ग बंद होने से फंस गये। जुबिन पंगूट से लौट रहे थे। उनकी गाड़ी के साथ कई अन्य वाहन भी फंस गये।

यह भी पढ़ें -   11 जून को होगी वन दरोगा की परीक्षा, आयोग ने जारी किए प्रवेश पत्र

बता दे कि इन दिनों पहाड़ों में जमकर बारिश हो रही है। कई मार्ग बंद है। हालांकि शनिवार सुबह धूप खिली तो पंगूट से तीन किलोमीटर पहले भूस्खलन होने से सडक़ पर मलबा आ गया जिसके चलते नैनीताल-पंगूट मार्ग में बंद हो गया । इसी बीच सिंगर जुबिन नौटियाल भी अपने वाहन से नैनीताल लौट रहे थे। सडक़ बंद होने के कारण वह भी फंस गए सूचना केे बाद मौजूद लोनिवि के चालक ने जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने का काम शुरू किया। इस दौरान करीब आधा घंटे तक सडक़ के दोनों ओर वाहन की लाइन लग गई। इसके बाद सडक़ खुली तो जुबिन समेत अन्य लोग नैनीताल को रवाना हो गये

यह भी पढ़ें -   11 जून को होगी वन दरोगा की परीक्षा, आयोग ने जारी किए प्रवेश पत्र
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments