यहाँ 16 वर्षीय छात्र की नदी में डूबकर हुई दुःखद मौत ,घर में मचा कोहराम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत जिले में 16 वर्षीय छात्र की नदी में डूब कर मौत हो गई, घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस टीम ने 3 घंटे रेस्क्यू के बाद छात्र का शव नदी से बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार कनलगांव निवासी राज्य आंदोलनकारी व शिक्षक की मा नंदा पांडे का छोटा पुत्र 16 वर्षीय विवेक पांडे उर्फ विक्की शनिवार को घर से अपनी बाइक से निकल गया था। देर शाम तक जब विक्की घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी ढूंढ खोज शुरू की।

इधर-उधर पता न चलने के बाद परिजनों ने तत्काल गुमशुदगी की सूचना पुलिस को बीती रात करीब 10:30 बजे विक्की के पिता की खीमानंद पांडे सहित गांव के कुछ युवकों को गौडी के समीप गंडक नदी के पावर हाउस चैनल के किनारे विक्की की बाइक खड़ी दिखाई दी और नदी किनारे एक पत्थर में विक्की के कपड़े और चप्पल हुआ हेलमेट पड़े थे जिससे परिजनों को हादसे को समझने में देर न लगी। उन्होंने तत्काल पुलिस को जानकारी दी।सुबह ग्रामीणों स्थानीय लोगों ने विक्की की खोज भी नदी में शुरू की 10:15 बजे टनकपुर से जल पुलिस के जवान रविंद्र पहलवान और गगन कुमार ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया कुछ देर बाद ही पहलवान ने विक्की का शव बरामद कर लिया।

Ad