नैनीताल :- कोरोना की तीसरी लहर से बच्चो को बचाने के लिए जिला प्रसाशन का है ये प्लान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोरोना महामारी की तीसरी लहर में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल बेहद गम्भीर नजर आ रहे हैं , बच्चों को संक्रमण से सुरक्षित रखने एंव उनके तुरन्त उपचार के उद्देश्य से जिलाधिकारी धीराज ने जनपद के चिकित्सालयोें में बच्चा वार्ड में पर्याप्त बेड व सुविधाएं बढाने के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये। DM गर्ब्याल ने बच्चों के त्वरित उपचार हेतु संसाधन बढ़ाने के साथ ही उन्होने बीडी पाण्डे चिकित्सालय नैनीताल में बच्चा वार्ड का सौन्दर्यकरण व बच्चों के मुताबिक फर्निसिंग कराया।

यह भी पढ़ें -   कुमाऊँ मंडल विकास निगम ने 60 के दशक की फॉक्सवैगन बीटल विंटेज कार पर्यटकों के लिए डिस्प्ले की...

उन्होनेे कहा की अच्छे साफ-सुथरे बेड के साथ ही बच्चांे को उनके मनमुताबिक घर जैसा माहौल मिले इस हेतु वार्ड में कलाकृति एंव कलरफुल रंगरोगन किया गया है। उन्होनेे कहा कि चिकित्सालय के सुदृढीकरण के साथ ही नया वार्ड निर्माण,मरम्मत, लिफ्ट लगाने एंव अन्य सौन्र्दयकरण कार्यो हेतु जिला प्रशासन द्वारा 01 करोड की धनराशि बीडी पाण्डे चिकित्सालय को दी गई है। उन्होनेे बताया कि चिकित्सालय में आॅक्सीजन प्लान्ट लगाने केे लिए 36 लाख धनराशि शीघ्र अवमुक्त की जायेगी

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा- G- 20 सम्मिट को लेकर उत्तराखंड पूरी तरह तैयार...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments