धौली गंगा में गिरी मोटरसाइकिल, मां-बेटा लापता,सर्च अभियान जारी 

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चमोली। सीमांत चमोली जिले के सुदूरवर्ती इलाके मलारी के पास एक मोटरसाइकिल धौली गंगा में गिर गई। मोटरसाइकिल पर मां-बेटा सवार थे। पुलिस ने देर शाम तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला। दोनों के धौली गंगा में बहने की आशंका जताई जा रही है।
रविवार दोपहर 12 बजे तपोवन से आगे मलारी की तरफ शलधार के पास एक मोटरसाइकिल धौली गंगा में गिर गई। मोटरसाइकिल पंकज बहादुर व उसकी मां मधु देवी बैठी थीं। हादसे की सूचना पर जोशीमठ पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया, देर शाम तक दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है। दोनों के धौली गंगा में बहने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -   बारिश के बाद नैनीताल की किलबरी रोड पर उभरी नई दरारें...भू धंसाव की आशंका...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments