चलन से बाहर हो चुके 500-1000 के नोट बदलने के नाम पर लगाया चूना..पांच लोगों को गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले की सीमांत कोतवाली खटीमा की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। खटीमा पुलिस ने क्षेत्र में पुरानी करेंसी को बदलने के नाम पर जालसाजी करने वाले पांच जालसाजों को किया गिरफ्तार किया है । पकड़े गए पांचों जालसाजो के पास से पुलिस ने नोटों की गड्डियां व बाईस हजार की पुरानी बंद हो चुकी मुद्रा भी पकड़ी है।
खटीमा कोतवाली पुलिस ने जालसाजो के एक पांच सदस्यीय गैंग को पकड़ा है। जो खटीमा, टनकपुर और बनबसा जो नेपाल से सटे क्षेत्र है मे भोले भाले ग्रामीणों को 2016 में बंद हो चुके भारतीय नोटो को नेपाल में चलन में बता कर उन्हें पुराने नोट जिनमे गड्डी में आगे पीछे सही नोट बीच मे कागज के टुकड़े लगे होते है देकर उनसे नए नोट ठगने का का काम करते थे। पुलिस द्वारा पकड़े गए पांचो जालसाज प्रफुल्ल कुमार , मुकेश निवासी बरेली यूपी,शशि कुमार निवासी राजस्थान , कर्मवीर सिंह निवासी हरियाणा और दीपक कुमार निवासी गाजियाबाद यूपी के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन जालसाजों के खिलाफ 420, 467, और 468 सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस द्वारा इन पांचों जालसाजो को जेल भेजा जा रहा है ।

यह भी पढ़ें -   हेमकुंड साहिब के पास एवलांच की चपेट में आने से लापता महिला श्रद्धालु का मिला शव।
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments