जाको राखे साईं : ट्रक ने गर्भवती को रौंदा, पेट फटने से दूर गिरी नवजात जिंदा, माँ की हुई मौत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में के रूह कंपा देने वाला हादसा हुआ। पति के साथ मायके जा रही एक गर्भवती को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में महिला के शरीर के दो टुकड़े हो गए। इस दौरान पेट फटने से नौ माह की गर्भस्थ मासूम छिटकर पांच फुट दूर जा गिरी। ऊपर वाले करम था कि मासूम सकुशल थी।
आगरा जिले के धनौला निवासी रामू अपनी पत्नी कामिनी नौ माह की गर्भवती थी। बुधवार सुबह कामिनी ने मायके जाने की इच्छा जताई। उसने कहा कि बच्चा होने के बाद वह कुछ समय तक कहीं नहीं जा पाएगी। पत्नी की बात मानते हुए रामू बाइक से 40 किमी दूर स्थित अपने ससुराल फिरोजाबाद के नारखा थाना क्षेत्र के वजुरपुर कोटला के लिए निकल गया।
रास्ते में कामिनी ने चाय पीने की इच्छा जताई।

चाय पीने के बाद वह ढाबे से कुछ दूर निकले ही थे कि एक बेकाबू ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। इससे कामिनी बाइक से गिर गई और रामू की आंखों के सामने ही ट्रक कामिनी को कुचलता हुआ चला गया। इस दौरान पेट फटने से गर्भस्थ मासूम पांच मीटर दूर जा गिरी। हादसे को देख रामू सुधबुध खो बैठा। जीवन साथी का यूं जाना उसके लिए सदमे से कम नहीं था लेकिन कुछ दूर पर पड़ी एक मासूम के लिए उसे जीवन को जीना था। आसपास के लोगों ने मासूम को रामू की गोद में दिया। इसके बाद वह बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। डॉक्टरों के अनुसार छिटकने के कारण बच्ची के पेट में अंदरूनी चोट लगी है। हालांकि उसकी स्थिति बेहतर है। बच्ची के सही से दूध पचाने तक उसे अस्पताल में ही रखा जाएगा।

तीन साल पहले ही हुई थी शादी
रामू ने बताया कि उसकी और कामिनी की शादी तीन साल पहले ही हुई थी। यह उनका पहला बच्चा था। कामिनी की मौत की सूचना पर उसके कैंसर पीड़ित चाचा की हृदयाघात से मौत हो गई।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments