भारत ने हॉकी में रचा इतिहास ,42 साल बाद ओलम्पिक में आया मैडल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

भारत ने इंटरनेशनल हॉकी में जोरदार वापसी की है. हॉकी में भारत का लंबा इतिहास रहा है. लेकिन 1980 के बाद से भारत ने ओलंपिक खेलों में कोई मेडल नहीं जीता था.लेकिन टोक्यो ओलंपिक में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल के साथ दिखा दिया है कि वह इस खेल में फिर से बादशाहत कायम करने का माद्दा रखता है.41 साल बाद भारत ने हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराया. भारत के लिए यह शानदार जीत है. भारत को 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी का मेडल मिला है. ​भारतीय टीम ने इस मुकाबले में शानदार खेल दिखाय। मैच में पीछे होने के बाद टीम ने तीसरे क्वार्टर में 5-3 की बढ़त बनाई। हालांकि चौथे क्वार्टर में जर्मनी ने स्कोर लाइन को 4-5 कर दिया। एक वक्त में भारत 1- 3 से पिछड़ रहा था। भारत के लिए हीरोग गोलकीपर श्रीजेश रहे जिन्होंने अंतिम 2 मिनट में दो पेनेल्टी कॉर्नर रोकी। जर्मनी को पूरे मैच में 13 पेनेल्टी कॉर्नर मिले थे

Ad