रुड़की के इस इलाके में बच्चों की लड़ाई के बाद परिजनों में हुआ जमकर पथराव, तैनात करना पड़ा पुलिस दल…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कहते हैं खेलने से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है, इसलिए हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ाई के साथ ही खेले-कूदे भी। लेकिन यही खेल जब बच्चों में आपसी लड़ाई का रूप ले लेता है तो यह उनके मां-बाप के लिए भी घातक हो जाता है। रुड़की के मंगलौर के मलानपुरा मोहल्ले में बच्चों के विवाद के कारण दो पक्षों में इस तरह पथराव हुआ कि मौके पर तनाव को देखते हुए पुलिस बल तक तैनात करना पड़ गया है।
इसमें छह गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिसमें दो की हालत नाजुक बनी है।

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली मंगलौर के मलानपुरा निवासी साजिद और आफताब के बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। खेल के दौरान दोनों में बहस होनी लगी। जिस पर एक-दूसरे के साथ धक्का मुक्की की गई। बच्चों ने जब यह बात अपने-अपने परिजनों को बताई तो इसके बाद साजिद व आफताब भी आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते आपसी विवाद बढ़ने से दोनों ओर से मारपीट व उसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए। वहीं, इस मामले की सूचना मिलते ही इस मोहल्ले में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Ad