जिले में जल जीवन मिशन की 155 डीपीआर लंबित, नैनीताल डिवीजन सबसे पीछे, सीडीओ ने दिये ये निर्देश…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

भीमताल। हर घर जल उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार को जल जीवन मिशन के समस्त कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। इस मौके पर सीडीओ ने नैनीताल की जल जीवन मिशन के तहत लंबित डीपीआर को लेकर जल्द से जल्द योजना बननाने को कहा है।

यह भी पढ़ें -   बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन का शुल्क होगा ₹300, बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय...

बैठक में सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत फेज-2 की 155 डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जानी है, जिसमें से अधिकांश लंबित डीपीआर जल संस्थान नैनीताल डिवीजन की है।

इसके लिए उन्होंने अधिशासी अभियंता जल संस्थान नैनीताल को 30 सितम्बर तक रोडमैप तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता जलनिगम ने बताया कि जिले में फेज 1 के समस्त 497 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, जिनमें से 397 का वित्तीय भुगतान भी हो चुका है। सीडीओ ने नोडल अधिकारी जल जीवन मिशन को किये जा रहे कार्यों का निरन्तर थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन व ससमय भुगतान करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -   नयना देवी मंदिर में दर्शन करने से दूर होते हैं आंखों के रोग

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments