विधानसभा सत्र में लोहाघाट से भाजपा विधायक फत्याॅल ने अपनी ही सरकार को घेरा ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून। राजधानी में विधानसभा का एक दिवसीय मानसून सत्र चल रहा है। विधानसभा के बाहर जहां कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया और सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया। वहीं सरकार को अपने ही विधायक के आरोपों का भी सामना करना पड़ रहा है। लोहाघाट विधायक पूरन सिंह फत्र्याल ने टनकपुर जौलजीबी रोड के टेंडर को लेकर एक बार फिर से सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बाकायदा पत्र लिखकर सरकार को भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदारी ठहराया है। भाजपा विधायक पूरन सिंह फत्र्याल ने अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने नियम 58 के तहत जौलीजीवी-टनकपुर मोटर मार्ग के टेंडर प्रक्रिया को लेकर भ्रष्टाचार के मामले में सवाल लगाया। इसके बाद कांग्रेस ने भाजपा विधायक के सवाल पर सरकार के खिलाफ मोर्चो खोल दिया।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल की क्षतिग्रस्त माल रोड की होगी मरम्मत, शासन से जारी हुई धनराशि
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments