यहां संदिग्ध परिस्तिथियों में घर में फंदा लगाकर लटकी मिली नवविवाहिता ,दो सप्ताह पहले हुआ था विवाह

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रुद्रपुर के रम्पुरा वार्ड नंबर 22 में घर के कमरे में संदिग्ध हालातों में नवविवाहिता फंदे से लटकी मिली,जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ,मृतका का 17 दिन पहले ही विवाह हुआ था,कल ही वह मायके से वापस ससुराल लौटी थी ,जानकारी के अनुसार ,19 वर्षीय उर्मिला उर्फ विमला पत्नी लीलाधर रम्पुरा वार्ड नंबर 22 में पति सास और देवर के साथ रहती थी।

यह भी पढ़ें -   सेल्फ स्टडी कर कारपेंटर के बेटे ने किया जिला टॉप।

आज सुबह साढ़े सात बजे पति घर में मौजूद नहीं था जबकि सास व अन्य परिजन काम काज में व्यस्त थे। इसी बीच उर्मिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फंदे से लटक गयी। काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो परिवार वालों को शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आयी। जिस पर परिजनों और पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ दिया। भीतर देखा तो उर्मिला कपड़े के फंदे से लटकी थी। फिलहाल पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -   देवीधूरा ग्राम सभा की बैठक में योजनाओं की दी जानकारी
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments