देहरादून- कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की नाराजगी, अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को पड़ी भारी, हुआ तबादला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ राम गोपाल नौटियाल और उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के बीच हुए विवाद के बाद डॉ नौटियाल का तबादला कर दिया गया है। हाल ही में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को हटाए जाने को लेकर पत्र सार्वजनिक होने के बाद विवादों में आए मामले का असर हो गया ,उन्हें अल्मोङा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पद से हटाकर हल्द्वानी मेडिकल कालेज के टीबी एण्ड टेस्ट विभाग में तैनात किया गया है

इसके अलावा डॉ अरुण जोशी जोकि प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष जनरल मेडिसिन राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के पद पर थे उनकी नई तैनाती वर्तमान पदभार के साथ-साथ प्राचार्य मेडिकल कॉलेज कॉलेज हल्द्वानी का दायित्व मिला है और अब तक मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी का दायित्व संभाल रहे डॉक्टर चंद्रप्रकाश को प्रभारी प्राचार्य सोवन सिंह जीना राजकीय आयुर्वेदिक एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा बनाया गया हैस्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज पांडेय ने आज इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं।

Ad