यहां बरसाती नाले की चपेट में आया बाइक सवार, बाल बाल बचा ,देखिए वीडियो ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

भारी बारिश के चलते हल्द्वानी के चोरगलिया में सूर्या नाला औऱ शेरनाला भारी उफ़ान पर है। पिछले सालों में बरसात के दिनों में यहां कई घटनाएं भी सामने आई है, जब इन नालों को पार करते समय कई वाहनों सहित लोग बह गये, कमोबेश यही हाल इस बरसात में सामने आने लगे हैं, सूर्या नाले के तेज बहाव में आज एक बाइक सवार बह गया

यह भी पढ़ें -   खटीमा: लोहियाहेड में शारदा नदी में अनियंत्रित होकर गिरी कार, चालक समेत पांच की मौत

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बहते बाइक सवार को बचा लिया, एसपी सिटी के मुताबिक जिन नालो पर सामान्य आवाजाही रहती है वहां पुलिस को कडी नज़र रखने के निर्देश दिये गए हैं, साथ ही जिले के सभी नदी नालों पर पुलिस टीम नजर रख रही है और लोगों से वहां ना आने की अपील की जा रही है

यह भी पढ़ें -   ग्रामीणों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ, पेड़ों का महत्व जाना...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments