यहां पत्नी ने पत्थरों से मारकर पति को किया गंभीर घायल, पति ने लगाई पुलिस से सुरक्षा की गुहार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पत्नी ने अपने पति को इतना पीटा की वह गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसके बाद पीड़ित पति ने पुलिस से सुरक्षा की मांग कर डाली ,दरसअल मामला बागेश्वर क्षेत्र से जुड़ा है जहाँ एक पत्नी ने पति पत्थरों से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल पति का यहां जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब पत्नी की मार से परेसान पति ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है। यह मामला बेहद चर्चा में भी है। मामला जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर खबडोली गांव से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। यहां पर एक । जिसके बाद पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें -   सीएम आवास में तैनात जवान ने खुद को मारी गोली, मची अफरा-तफरी

पीडि़त ने इलाज के दौरान पुलिस को मामले की जानकारी दी। वह शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे जंगल में बकरियों को चराने गया। इस दौरान अचानक उसकी पत्नी आई और उसने पत्थरों से उस पर हमला शुरू कर दिया। बताया यदि गांव के लोग सही वक्त पर नहीं आते तो उसकी पत्नी उसको जान से मार देती। उसने पुलिस को बताया वह भूतपूर्व सैनिक है। उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया है। उसके जरुरी कागजात और पासबुक भी पत्नी ने चुरा ली है। उसने पुलिस से पत्नी से बचाव के लिए सुरक्षा की मांग की है। कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है

यह भी पढ़ें -   दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया युवक गंगा में डूबा, तलाश जारी
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments