यहां सड़क पर बेफिक्री से घूमते दिखे तेंदुए ,सीसीटीवी में हुए कैद,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में वन्य जीवो का आतंक हमेशा बना रहता है ,ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा जिले से सामने आया है ,जहाँ लक्ष्मेश्वर वार्ड के कर्नाटक खोला में गत देर रात्रि गुलदारों के देखे जाने से दहशत कायम हो गई है। यहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में तीन गुलदार देखे गये हैं। मिली जानकरी के अनुसार ,लोअर माल रोड, डाइट मैदान के पास तीन गुलदार गत रात्रि करीब 12.30 बजे बेखौफ घूमते दिखाई दिये। स्थानीय नागरिक व सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कर्नाटक ने अपने घर के बाहर से इनके गुर्राने की आवाज सुनी। जब इन्होंने अपने निवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे में नजर दौड़ाई तो एक नहीं तीन गुलदार सड़क मार्ग से उनके आंगन में दाखिल होते दिखे। इधर जन अधिकार मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी ने प्रभागीय वनाधिकारी से जनहित में अविलम्ब गुलदारों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें -   दरकते ऐतिहासिक बैंड स्टैंड की मरम्मत के लिए नहीं मिला एक भी ठेकेदार...

नगर क्षेत्र में गुलदारों की सक्रियता को देखते को देखते हुए वन विभाग वन विभाग को उचित कार्ययोजना बनाकर इन्हें पकड़ने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही एक पेट्रोलिंग टीम का तात्कालिक तौर पर गठन भी होना चाहिए ताकि जनता समय रहते संबंधित विभागीय दस्ते को गुलदार आने की सूचना उपलब्ध करा सके। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी से शीघ्र कदम उठाने की मांग की है। और वही अल्मोड़ा की पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि काफी लम्बे समय से अल्मोड़ा नगर के अनेक इलाकों में गुलदारों का आतंक निरंतर बढ़ रहा है। जिससे नागरिकों भय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल नगर पालिका द्वारा दुकानों का किराया बढ़ाने से व्यापारियों में नाराजगी
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments