COVID UPDATE :- कोरोना से मिलने लगी राहत ,तेजी से कम हो रहा मौत का आंकड़ा, देखिए हेल्थ बुलिटिन,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश में कोविड-19 के मामले मामलो में अब गिरावट आने लगी है ,राज्य में आज महज 1226 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही मौत की संख्या में भी कमी आई है पिछले 24 घंटे में विभिन्न अस्पतालों में 32 लोगों की उपचार के दौरान मौत हुई है वही राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है रिकवरी 87 फ़ीसदी तक पहुंच गई है राज्य में आज 1927 लोग ठीक हो कर घर वापस आए जबकि अभी एक्टिव केस 30357 है राज्य में अब तक कोरोना के 328338 मामले आए हैं जिनमें से 285889 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि 6401 लोगों की अब तक राज्य भर में मौत हो चुकी है अभी भी 8621 जांच रिपोर्ट ओं का इंतजार है।

यह भी पढ़ें -   पुरोला में पिछले 15 दिनों से नहीं खुल पायी मुस्लिम व्यापारियों की दुकानें, माहौल को देखते हुए पीएसी की गई तैनात।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में देहरादून में 241 हरिद्वार में 159 नैनीताल में 59 पौड़ी में 100 , उधम सिंह नगर में 89 चमोली में 87 अल्मोड़ा में 21 चंपावत में 22 बागेश्वर में चार पिथौरागढ़ में 276 और उत्तरकाशी में 24 मामले सामने आए हैं।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments