यहाँ दुर्लभ प्रजाति के 24 कछुओं के साथ एक युवक गिरफ्तार….

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दुर्लभ प्रजाति के 24 कछुओं के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर दिनेशपुर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष और वन विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप में जाफर पुर रोड में चेकिंग कर रहे थे, कछुआ तस्कर 24 दुर्लभ प्रजाति के जिंदा कछुओं को लेकर तस्करी के लिए ले जा रहा था कि तभी वह पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रथम अखिल भारतीय राज्य स्टेट टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन...

पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया और तलाशी लेने पर उसके पास से 24 दुर्लभ प्रजाति के जिंदा कछुए मिले, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जिंदा कछुओं और आरोपी को वन विभाग को सौंपा दिया। वन विभाग के रुद्रपुर रेंस के अधिकारी ने तत्काल वन विभाग के नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी जिंदा दुर्लभ प्रजाति के कछुए को कब्जे मे लेकर आरोपी को जेल भेज दिया।