लिफ्ट देने के बहाने पुलिस कर्मी ने की युवती से अश्लील हरकत , चलती बाइक से कूदी युवती

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

युवती को लिफ्ट देने के बहाने छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है, मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत युवती काशीपुर से नैनीताल किसी कार्य से आ रही थी,इसी दौरान वह कालाढूंगी में वाहन का इंतजार कर रही थी की तभी कालाढूंगी में एक पुलिसकर्मी ने उसको एक बाइक सवार के साथ नैनीताल तक लिफ्ट दे दी ,इस दौरान बाइक सवार युवक ने खुद को पुलिस का सिपाही बताया और कुछ देर बाद रास्ते में पीड़िता के साथ अश्लील बातें और हरकतें करने लगाजिसके बाद पीड़िता ने इस मामले में मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।फ़िलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

यह भी पढ़ें -   रुद्रप्रयाग: हेली टिकटों में की जा रही ठगी, मामले की शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

पीड़िता की ओर से दी तहरीर के अनुसार जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसको जान से मारने की धमकी दे डाली,मौका पाकर युवती ने चलती बाइक से छलांग मार दी और एक दुकान में छिपकर अपनी जान बचाई ,इसके बाद युवती ने घटना की जानकारी मोबाइल फोन द्वारा अपने परिजनों को दी,इसी दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद युवती के परिजन मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ कोतवाली का घेराव किया वहीं, परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है, सीओ सिटी ने बताया कि आरोपी युवक आईआरबी में फॉलोवर है।आरोपी संजय देव राजपूत के खिलाफ आईपीसी की धारा 354क के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी: जमीन संबंधी मामले में शिकायत ना सुनने पर चौकी इंचार्ज पर हुई बड़ी कार्रवाई।
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments