पत्र लिखकर हाई कोर्ट के उच्च अधिकारी से मांगी 50 करोड़ की रंगदारी…48 घन्टे का टाइम भी दिया

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। नगर के प्रतिष्ठित हाई कोर्ट के एक उच्च अधिकारी से 50 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है, जिसमें संस्थान के एक उच्च पद के अधिकारी को पत्र लिखकर अभद्रता व 48 घंटे के भीतर 50 करोड़ रुपये की डिमांड की गई। मामले की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही अनोखे तरीके से रंगदारी मांगने के इस मामले में पुलिस विभाग के माथे पर भी बल पड़ गए हैं।

संस्थान के उच्चाधिकारी की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर बताया गया है कि शुक्रवार को उन्हें कार्यालय में रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट से एक पत्र प्राप्त हुआ। जो न्यायालय के ही उच्च पदासीन अधिकारी को संबोधित है। पत्र में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उच्च पदासीन अधिकारी की जान की एवज में 48 घंटे के भीतर 50 करोड़ रुपयों की मांग की गई है। पत्र भेजने वाले का नाम और पता भी दर्ज है।

उन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की गई है। कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर पत्र भेजने वाले के आई जुनार के खिलाफ IPC की धारा 386, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि इस पत्र को किसी शरारती तत्व की ओर से भेजा गया है।

Ad