हल्द्वानी :- महिला ने पति और सौतन पर लगाया अश्लील वीडियो वायरल करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप ,पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति और सौतन पर मारपीट करने और उसके वीडियो को अश्लील कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पूरे मामले में महिला के पूर्व पति और सौतन के खिलाफ धारा 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हल्द्वानी कोतवाली के एसएसआई कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि रामपुर रोड शिवाय अर्पाटमेंट में रहने वाली महिला ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा था बावजूद इसके उसने धोखे से उसके साथ विवाह कर लिया।

यह भी पढ़ें -   बारिश के बाद नैनीताल की किलबरी रोड पर उभरी नई दरारें...भू धंसाव की आशंका...


महिला ने आरोप लगाया है कि उसके द्वारा मायके आने के बाद भी वह उसके बच्चों का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करता था। उसका पति और उसकी पहली पत्नी आए दिन उसके साथ मारपीट कर उसका वीडियो एडिट कर अश्लील बनाकर सोशल मीडिया में डालकर बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं साथ ही उसको आत्महत्या करने के लिए भी उकसा रहे हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसआई कैलाश नेगी का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है जांच के बाद ही गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन का शुल्क होगा ₹300, बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments