हल्द्वानी :- तकनीकी दिक्कत के चलते एमबीपीजी में हो रहे वेक्सीनेशन कार्य में हो रही परेशानी ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के लोगों को लगने वाली कोविड वैक्सीन में लगातार तकनीकी दिक्कते आ रही है। जिसके चलते वैक्सीन लगाने वालों की अधिक भीड़ हो रही है, भीड़ बढ़ने की सूचना के बाद सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह मौके पर पहुँचकर लोगो से बात की और उनको समझाया की कोविड की वैक्सीन सभी को लगाया जाएगा, साथ ही 45 वर्ष से ऊपर के लोगो को भी पहली डोज लगने के बाद 42 दिन में दूसरी डोज लगाई जा रही है,

सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह का कहना है की वैक्सीनेशन को लेकर लगातार प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम काम कर रही है, सुबह के समय थोड़ी सी दिक्कतें देखने को मिली थी, लेकिन अब स्थिति सामान्य है, सभी लाभार्थियों को कोविड की वैक्सीन लगाई जा रही है, लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर भारी उत्साह है, इसलिए भीड़ आ रही है, जिसको लेकर उनकी टीम के द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है, सभी को वैक्सीन समय पर लगाई जाएगी।

Ad