हल्द्वानी :- पुलिस ने शुरू की मोबाइल क्वॉरेंटाइन वैन ,कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूम रहे 11 लोगों को पकड़ा ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कर्फ्यू में अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ अब नैनीताल पुलिस सख्त हो गई है। जिसको देखते हुए कर्फ्यू एक्सप्रेस मोबाइल क्वॉरेंटाइन मोबाइल वैन की शुरुआत की गई है। दरअसल कोविड कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूमने वाले लोगों को पकड़कर इस वैन में बैठाया जायेगा। जिसके बाद उनको थाने लाकर उनकी काउंसिलिंग भी की जायेगी, एसपी सिटी और उनकी टीम के साथ आज हल्द्वानी के पूरे शहर में मोबाइल क्वारंटाइन वैन घूमी, मोबाइल क्वॉरेंटाइन वैन को शुरू करने के पीछे एक मकसद यही है

कोतवाली की अन्य गाड़ियों के साथ सड़क पर निकल कर आम जनता को कर्फ्यू के प्रति जागरूक करने का काम भी करेगी मोबाइल क्वॉरेंटाइन वैन शुरुआत के पहले ही दिन आज हल्द्वानी में 11 लोगों को पकड़कर थाने लाई जिनकी काउंसलिंग की जा रही है जिसके बाद कर्फ्यू के उल्लंघन सहित संबंधित धाराओं में इनके खिलाफ कार्यवाही कर परिजनों को बुलाया जाएगा और उनके सुपुर्द किया जाएगा।

Ad