हल्द्वानी :- बीएससी की छात्रा ने की खुदकुशी, परिजनों में मचा हड़कंप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी : एमबीपीजी कॉलेज से बीएसएसी कर रही छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। छात्रा ने जून में ही सेना के जवान से शादी की थी।जिसके बाद से वह भोटियापड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र के जगदंबा नगर में किराये के कमरे में सहेली के साथ रह रही थी। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं छात्रा की मौत से स्‍वजनों में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -   बारिश के बाद नैनीताल की किलबरी रोड पर उभरी नई दरारें...भू धंसाव की आशंका...

दिनेशपुर की रहने वाली 23 वर्षीय छात्रा दिव्या मौर्य के साथ शक्तिफार्म की एक लड़की भी रहती है। मंगलवार को उसकी रूम पार्टनर अपनी सहेली के घर खाना खाने चली गई। पुलिस के मुताबिक रात 10 बजे वापस लौटने पर उसने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से आवाज नहीं आई। फोन भी रिसीव नहीं होने पर वह सहेली के पास वापस लौट गई। बुधवार सुबह नॉक करने पर दरवाजा नहीं खुला। खिड़की से झांका तो दिव्या कील के सहारे फंदे से लटकी दिखी।

यह भी पढ़ें -   बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन का शुल्क होगा ₹300, बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय...

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर शव नीचे उतरवाया। भोटियापड़ाव चौकी के उपनिरीक्षक रविंद्र राणा ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस की सूचना पर मृतका के पिता शिवशंकर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस रूम पार्टनर व स्वजनों से पूछताछ कर रही है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -   अक्षय तृतीया पर यमुनोत्री धाम के खुलेंगे कपाट...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments