हल्द्वानी :- इंदिरा का पार्थिव शरीर पंहुचा हल्द्वानी ,कार्यकर्ताओं के छलके आंसू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश का पार्थिव शरीर देर रात हल्द्वानी स्थित उनके आवास संकलन पहुंचा, उनके शव के पहुंचते ही कई कार्यकर्ताओं के आंसू छलक पड़े, तो वहीं आसपास का माहौल पूरी तरीके से गमगीन हो गया,सुबह के समय नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश का ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया था और दोपहर 3:30 बजे नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के पार्थिव शरीर को उनके पुत्र सुमित ह्रदयेश उत्तराखंड सदन दिल्ली से लेकर हल्द्वानी पहुंचे है।

यह भी पढ़ें -   रामनगर में बरसाती नाले उफान पर, बस बहने से यात्रियों की सांसें अटकी रहीं...(वीडियो)

वही नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश को आखिरी बार देखने वालों की भीड़ लगी हुई है और सभी लोग नम आंखों से नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश को श्रद्धांजलि अर्पित की,

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कल सुबह रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ रावत, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, तीरथ सरकार के तमाम कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम दिग्गज नेता आएंगे। उनके पार्थिव शरीर को सुबह कांग्रेस पार्टी के कार्यालय स्वराज आश्रम में ले जाया जाएगा, जहां कांग्रेसी कार्यकर्ता उनको अंतिम दर्शन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे और उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को रानीबाग चित्रशिला घाट लेकर जाया जाएगा, जहां उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा

यह भी पढ़ें -   कुमाऊँ मंडल विकास निगम ने 60 के दशक की फॉक्सवैगन बीटल विंटेज कार पर्यटकों के लिए डिस्प्ले की...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments