हल्द्वानी: अगले कुछ दिनों में गहरा सकता है भारी पेयजल संकट

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें




हल्द्वानी में अगले कुछ दिन पेयजल संकट गहरा सकता है, वजह यह है की गौला बैराज से शीशमहल वाटर फ़िल्टर प्लांट को जाने वाली नहर को रिपेयर किया जा रहा है, बताया जा रहा है कि इस नहर में रिसाव आने से पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही थी, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता के मुताबिक़ जब गौला नदी के जल स्तर 50 से 55 क्यूसेक आ जाता है तब नहर लीकेज़ की वजह से पर्याप्त पानी फिल्टर प्लांट को नही मिल पाता, जिसको देखते हुए इस नहर का रिपेयरिंग का काम शुरू किया गया है, उम्मीद की जा रही है जल्द ही गौला से पानी की सप्लाई फिल्टर प्लांट को की जा सकती है।

यह भी पढ़ें -   बारिश के बाद नैनीताल की किलबरी रोड पर उभरी नई दरारें...भू धंसाव की आशंका...

पेयजल सप्लाई के ठप होने से 12 सरकारी और अन्य प्राइवेट टैंकरो से हल्द्वानी शहर के अनेक इलाकों में पेयजल आपूर्ति की जा रही है, जल संस्थान के कंट्रोल रूम का भी नम्बर जारी किया गया है जिस पर आम जनता की शिकायत आने के बाद टैंकर को उक्त स्थान के लिए रवाना किया जाएगा।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments