हल्द्वानी : आशा कार्यकर्ताओं तीन दिवसीय हड़ताल शुरू,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी में सैकड़ों आशा कार्यकर्ताओं ने तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है राज्य सरकार से अपने नियमितीकरण और 18000 न्यूनतम वेतन सहित कोरोना काल में बचाव उपकरण दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता हड़ताल पर हैं। आशा कार्यकत्रियों ने राज्य सरकार से मांग की है कि सरकार उन्हें न्यूनतम 18000 वेतन देते हुए पुराने आशा कार्यकत्रियों को स्थाई नौकरी दें, साथ ही कोरोनावायरस कोविड-19 के महामारी को खतरे को देखते हुए उन्हें बचाव उपकरण पीपीई किट मास के सैनिटाइजर सहित अन्य चीजें उपलब्ध कराई जाएं। आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि लंबे समय से उनको बंधुआ मजदूर बनाकर काम कराया जा रहा है लिहाजा सरकार यदि जल्द उनकी मांगे पूरी नहीं करेंगी तो पूरे प्रदेश स्तर पर आशा कार्यकत्रियों द्वारा विशाल आंदोलन किया जाएगा।

Ad