हल्द्वानी :- राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुई “आयरन लेडी”

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड की राजनीति का एक चमकता सितारा इंदिरा ह्रदयेश आज पंचतत्व में विलीन हो गई, उनके पार्थिव शरीर का रानीबाग स्थित चित्रशाला घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, इंदिरा हृदयेश के छोटे बेटे एवं कांग्रेस नेता सुमित ह्रदयेश ने नेता प्रतिपक्ष की चिता को मुखाग्नि दी। .. चित्रशिला घाट पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा सभी की आंखें इस दौरान नम थी,

इंदिरा ह्रदयेश के अंतिम संस्कार के समय पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह प्रभारी देवेंद्र यादव राज्य के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य उनके पुत्र विधायक संजीव आर्य सहित कांग्रेस पार्टी के कई अन्य विधायक हल्द्वानी शहर की सैकड़ों जनता मौजूद रहे सभी ने इंदिरा ह्रदयेश अमर रहे के नारों से पूरा चित्रशिला घाट गूंज उठा सभी की आंखें नम थी और सभी के चेहरे पर एक अलग तरह की बेचैनी सी थी की आखिर उनकी नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश कहां चली गई, सभी ने इंदिरा ह्रदयेश के किए गए कार्यों को याद करते हुए उनके अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें -   नयना देवी मंदिर में दर्शन करने से दूर होते हैं आंखों के रोग
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments