हल्द्वानी :- साइबर ठगों का बढ़ता जाल ,BSNL कर्मी बनकर लगाई हज़ारो की चपत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश में साइबर ठगी के मामलो में तेजी से इजाफा हो रहा है ,साइबर क्राइम से जुड़े अपराधी अलग अलग तरीको से जनता की गाढ़ी कमाई में अपना हाथ साफ़ करने में जुटे हुए हैं ,ताज़ा मामला हल्द्वानी से सामने आया है जहाँ ठगो ने बीएसएनएल कर्मचारी बन एक व्यक्ति को हज़ारो का चुना लगा दिया ,पीड़ित ने पुलिस में दी तहरीर में पंचवटी कॉलोनी, करायल चतुर सिंह निवासी जंग बहादुर सिंह ने बताया कि उसे 9 जुलाई को एक फोन आया,जिसमे ठग ने खुद को बीएसएनएल कर्मचारी बताया, जिससे पीड़ित जल्दी प्रभाव में आने के बाद विश्वास कर बैठा,फोन करने वाले ने कंपनी ऐप डाउनलोड करने की अपील की, अपील पर अमल करते हुए पीड़ित द्वारा ऐप डाउनलोड कर दिया गया। इसके बाद बीएसएनएल कर्मचारी का नाटक कर पीड़ित के खाते से 60 हजार रुपयों की रकम उड़ा दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाही शुरू कर दी है

Ad