देहरादून :- विधायक निधि से 1 करोड़ स्वास्थ्य व्यवस्था में खर्च कर सकेंगे विधायक, मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोरोना काल में स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी में लाने के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जिसके बाद अब विधायक निधि से एक करोड़ रुपए तक की धनराशि का उपयोग कोविड-19 संक्रमण रोकने में किया जा सकेगा जिस को लेकर मुख्यमंत्री ने अपनी स्वीकृति दे दी है प्रदेश के सभी विधायक अपनी विधायक निधि से विधानसभा क्षेत्रों में कोविड-19 स्थान संबंधी जरूरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए इस धनराशि का उपयोग कर सकते हैं

यह भी पढ़ें -   नैनीताल: जमरानी बांध निर्माण शुरू नहीं होने पर हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट...

वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस फैसले के बाद प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाली जनता को काफी राहत मिलेगी प्रदेश सरकार के शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इस विषय पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि सभी 70 विधानसभाओं के विधायक अपनी विधायक निधि से ₹1 करोड़ की धनराशि अपने क्षेत्रों में जरूरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कर पाएंगे ऐसे में मुख्यमंत्री के इस निर्णय के बाद देश की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होने के साथ ही आवश्यक क्षेत्रों में आईसीयू वार्ड, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर जैसी जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा ।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल में तेज बारिश के साथ हुई भारी ओलावृष्टि
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments