देहरादून – (बड़ी खबर ) प्रदेश में एक हफ्ते और बढ़ सकता है कोविड कर्फ्यू 25 मई तक जारी रहने के आसार …..

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए तीरथ सरकार प्रदेश में जारी कोरोना कर्फ्यू को सख्ती के साथ एक हफ्ते और बढ़ाने जा रही है रिपोर्ट्स के अनुसार कर्फ्यू 25 मई तक लागू किया जा सकता है।सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल के अनुसार सीएम से चर्चा हो चुकी है और सैद्धांतिक सहमति भी मिल चुकी है अभी सरकार की कोशिश करो ना की चेन तोड़ना है जिसके लिए कम से कम एक हफ्ता और कर्फ्यू चाहिए मौजूदा कर्फ्यू 18 मई की सुबह तक का है मंत्री सुबोध ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के आदेश को सिलसिलेवार आगे बढ़ाने का फैसला हो चुका है

यह भी पढ़ें -   पौड़ी जिले के इस इलाके में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने एक कुदाल के सहारे भगाए दो गुलदार।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के आदेश को सिलसिलेवार आगे बढ़ाने का फैसला हो चुका है। एक साथ लंबा कर्फ्यू लोगों को मानसिक तौर पर बेचैन करता है इसलिए इसको हफ्ते वार बढ़ाया जा रहा है। कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए हालात कर्फ्यू हटाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं। मौजूदा कर्फ्यू और सख्ती के नतीजे सकारात्मक दिखाई देंगे तो रियायत को लेकर सरकार अगले प्लान पर काम करेगी। फिलहाल सरकार रियायत देने के मूड में नहीं है ,इसके अलावा शादियों में सभी के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की जाएगी

advertisement
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments