covid updte:- कोरोना का असर हुआ कम ,296 नए मामले आये सामने ,राज्य में 3908 एक्टिव केस

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश में कोविड 19 के मामलो में काफी गिरावट आ रही है,स्वास्थ विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज 296 मामले आए हैं जबकि 990 लोग ठीक होकर अपने घर लौटे हैं आज राज्य में 12 लोगों की मौत हुई है अभी राज्य में 3908 एक्टिव केस हैं और रिकवरी भी 95 फ़ीसदी से अधिक हो गई है और पॉजिटिविटी रेट 6.55 फ़ीसदी रह गया है अगर अब तक राज्य में कुल संक्रमण की बात करें तो पिछले साल मार्च से अब तक 337175 मामले राज्य भर में आए जिनमें से 320549 यानी 95.07 फ़ीसदी लोग अब तक स्वस्थ हो गए हैं राज्य में इस संक्रमण के चलते 6960 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में 8 ,और चमोली में 10, चंपावत में सात, देहरादून में 76, हरिद्वार में 64, और नैनीताल में 21, मामले सामने आए हैं इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल में 11, पिथौरागढ़ में 7 ,रुद्रप्रयाग में नौ ,और टिहरी गढ़वाल में एक मामला आया है जबकि उधम सिंह नगर में 24 और उत्तरकाशी में 37 नए मामले सामने आए हैं अभी 10583 जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

Ad