covid update :-आज 163 नए मामले आये सामने ,राज्य में अब 2964 एक्टिव केस,देखें हेल्थ बुलेटिन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश में आज 163 मामले सामने आए हैं जबकि 323 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 8 लोगों की मौत हुई है और अब राज्य में एक्टिव केस महज 2964 रहे हैं स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोना के 329807 मामले सामने आए हैं जिनमें से 323004 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि मौत का आंकड़ा 7044 तक पहुंचा है।

राज्य में आज अल्मोड़ा में 12 बागेश्वर में चार, चमोली में 9, चंपावत में दो, देहरादून में 60, हरिद्वार में 9, नैनीताल में 11, पौड़ी गढ़वाल में पांच, पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी गढ़वाल में 6, उधम सिंह नगर में 26 और उत्तरकाशी में 13 नए मामले सामने आए हैं।