COVID UPDATE :-आज 6306 मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज, एक्टिव मामलों की संख्या पहुंची 39177 पर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड :- प्रदेश में कोविड संक्रमण की रफ्त्तार में अब तेजी से कमी आने लगी है आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2146 नए मामले सामने आए हैं जबकि 6306 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से जंग जीती है, अब राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 39177 हो गई है जबकि अभी 11704 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है आज राज्य में 81 लोगों की मौत हुई है

यह भी पढ़ें -   सेल्फ स्टडी कर कारपेंटर के बेटे ने किया जिला टॉप।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 178 बागेश्वर में 74 चमोली में 153 चंपावत में 41 देहरादून में 330 हरिद्वार में 219 नैनीताल में 261 पौड़ी गढ़वाल में 181 पिथौरागढ़ में 252 रुद्रप्रयाग में 98 टिहरी में 51 उधम सिंह नगर में 205 और उत्तरकाशी में 103 नए मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें -   18वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट के ओवर ऑल विजेता बने दिनेश पंवार
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments